| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई के बाद लैटिन अमेरिकी देशों को कड़ा संदेश दिया है। कोलंबिया में कभी भी सैन्य हस्तक्षेप की आशंका जताते हुए उन्होंने मेक्सिको को भी नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर चेतावनी जारी की है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार वाले वेनेजुएला का आकर्षण अमेरिकी कंपनियों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है। बर्बाद तेल इंफ्रास्ट्रक्चर को फिर से खड़ा करने में अरबों डॉलर खर्च होंगे, लेकिन कच्चे तेल की मौजूदा कीमतें निवेश को मुश्किल बना रही हैं। वेनेजुएला का विशेष प्रकार का भारी कच्चा तेल रिफाइनिंग के लिहाज से भी महंगा है।
ट्रंप के प्रमुख बयान:
• कोलंबिया के लिए चेतावनी: “कभी भी सैन्य कार्रवाई संभव”
• मेक्सिको पर निशाना: “ड्रग्स तस्करी रोकने में सुधार जरूरी”
• ग्रीनलैंड का जिक्र: “अमेरिका को इसकी आवश्यकता”
• तेल कंपनियों की हिचक: निवेश का वादा करने से कतरा रही कंपनियां
अमेरिकी अधिकारियों ने तेल कंपनियों से बातचीत तेज कर दी है, लेकिन कंपनियां वेनेजुएला में दोबारा निवेश से हिचक रही हैं। ट्रंप प्रशासन लैटिन अमेरिका में अपनी आर्थिक और सैन्य रणनीति को नया रूप देने की तैयारी में जुटा दिख रहा है।


Leave A Comment