कोरिया । जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में रविवार को आयोजित जीवन दीप समिति की महत्वपूर्ण बैठक में प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने प्रदेश का पहला बुजुर्ग देखभाल केंद्र शुरू करने पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने इसे सुशासन का मॉडल बताते हुए कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की पहल की सराहना की और अन्य जिलों में भी ऐसे केंद्र खोलने का सुझाव दिया।
इस केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त जांच, उपचार, दवाइयां, फिजियोथेरेपी और पंचकर्म जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। बैठक में विधायक रेणुका सिंह, कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा सहित प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल ने पावरपॉइंट के जरिए अस्पताल की OPD, IPD, प्रसव, शल्य चिकित्सा, डायलिसिस जैसी सेवाओं की प्रगति प्रस्तुत की।

• जीवन दीप समिति में 7 नए सदस्यों की नियुक्ति
• भंडार क्रय नियमों के तहत दवाइयों और लैब रिएजेंट्स की खरीदी
• 24×7 लैब और फार्मेसी संचालन को मंजूरी
• नवीन OPD भवन और मीटिंग हॉल का सुदृढ़ीकरण
• सामान्य कचरा निस्तारण व्यवस्था में सुधार


Leave A Comment