IMG_0119

कोण्डागांव में ‘वूमन फॉर ट्री’ अभियान के तहत जोरदार पौधरोपण, पर्यावरण बचाओ-महिलाओं को सशक्त बनाओ का संदेश

Spread the love

कोण्डागांव । मिशन अमृत के तहत चल रहे ‘वूमन फॉर ट्री’ अभियान ने नगर प्रशासन के बैनर तले एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। जिला कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर खास जोर दिया गया। हरे-भरे पेड़ लगाकर जलवायु परिवर्तन से निपटने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक लता उसेण्डी ने सबसे पहले एक पौधा रोपा। उनके साथ कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने पर्यावरण रक्षा का संदेश देते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही ये प्रयास और मजबूत होंगे।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टोमेंद्र ठाकुर, दीपेश अरोरा, मनोज जैन, सोनामणि पोयाम, लक्ष्मी ध्रुव, सुषमा खोब्रागड़े जैसे प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस हरित पहल का हिस्सा बने। यह आयोजन न केवल पौधरोपण तक सीमित रहा, बल्कि भविष्य में नियमित अभियानों की रूपरेखा भी बनाई गई।

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *