IMG_0138

कलेक्टर ने ई-ऑफिस और ई-अटेंडेंस अनिवार्य किया, अवैध उत्खनन पर सख्ती के निर्देश

Spread the love

रायपुर । कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्रास सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने समय-सीमा की बैठक बुलाई। बैठक में जिले के सभी विभागाध्यक्षों को ई-ऑफिस प्रणाली के सख्त क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
डॉ. सिंह ने स्पष्ट कहा कि 1 जनवरी 2026 से शुरू हुई ई-ऑफिस व्यवस्था को सभी विभाग तुरंत अपनाएं। फाइलों का निराकरण अनिवार्य रूप से ऑनलाइन ही हो। ई-अटेंडेंस के जरिए उपस्थिति दर्ज करना भी हर अधिकारी के लिए बाध्यकारी होगा।
अवैध उत्खनन पर कड़ी चेतावनी देते हुए कलेक्टर ने राजस्व और खनिज विभाग को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। शिकायत मिलते ही सख्त एक्शन लिया जाए।
नगरीय निकायों को सफाई-अभियान के निर्देश
नगरीय निकायों को अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाने और शहरों में सफाई व्यवस्था मजबूत करने को कहा गया। कलेक्टर ने जोर दिया कि प्रशासन की प्राथमिकता जनहित के कार्यों का समयबद्ध और पारदर्शी निपटारा है।
बैठक में निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, डीएफओ लोकनाथ पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *