रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिला बालोद के ग्राम दुधली में 9-13 जनवरी तक चल रही प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी की तारीफ की। देश-विदेश से आए 15,000 रोवर-रेंजर अपनी सेवा भावना, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं।
सीएम ने कहा, “यह जंबूरी छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति को राष्ट्रीय मंच पर लाने का सुनहरा मौका है।” कैंपिंग, प्रशिक्षण, सांस्कृतिक संध्याएं और सामुदायिक सेवा से युवा अनुशासन, सेवा व नेतृत्व के मूल्य सीख रहे हैं।
राज्य सरकार की युवा प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने बालोद की धरती पर दिखे उत्साह को भारत की भावी पीढ़ी का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा:
• राज्य सरकार खेल, कौशल विकास और नेतृत्व पर फोकस कर रही है।
• अनुशासित युवा ही विकसित भारत की मजबूत नींव बनेगा।
सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने विश्वास जताया कि उनका उत्साह छत्तीसगढ़ का परचम ऊंचा ले जाएगा।


Leave A Comment