IMG_0142

पीएम मोदी का जीवन दर्शन: गुण ही असली सौंदर्य, संस्कृत श्लोक से दिया संदेश

Spread the love


नई दिल्ली, 07 जनवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जीवन के चार मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि असली सुंदरता कपड़ों या रूप से नहीं, गुणों से आती है। परिवार की इज्जत नाम या खानदान से नहीं, अच्छे स्वभाव और आचरण से बनती है।

पीएम ने एक्स पर संस्कृत सुभाषित शेयर किया:
गुणो भूषयते रूपं शीलं भूषयते कुलम्।
सिद्धिर्भूषयते विद्यां भोगो भूषयते धनम्॥
अर्थ: गुण रूप को सजाते हैं, शील कुल को, सिद्धि विद्या को और भोग धन को।
देश आगे बढ़ने का मंत्र
पीएम ने कहा:
• पढ़ाई तभी उपयोगी जब सफलता दिलाए।
• पैसा तभी सार्थक जब जिम्मेदारी से खर्च हो।
देश तभी प्रगति करेगा जब लोग कमाने-दिखाने से ऊपर उठकर अच्छा इंसान बनें, ज्ञान को अमल में लाएं और संसाधनों का संतुलित उपयोग करें। पैसा जोड़ना ठीक, लेकिन उसका इस्तेमाल खुद, समाज व प्रकृति के हित में हो।
ये सदियों पुराने मूल्य आज भी प्रासंगिक हैं।

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *